युवा अग्रवाल समाज का जयंती पखवाड़ा प्रारंभ
क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
नीमकाथाना युवा अग्रवाल समाज द्वारा श्री अग्रसेन जयंती पखवाड़ा के तहत क्रिकेट प्रतियोगिता रॉयल पैलेस खेतडी मोड पर शुभारंभ हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ राजस्थान खुदरा किराना व्यापार संघ उपाध्यक्ष गिरधारी लाल पंसारी एवं पूर्व अग्रवाल समाज अध्यक्ष सुभाष चेतानी एवं अखिल भारतीय अग्रवाल समाज समिति नीमकाथाना जीला अध्यक्ष श्रीमती सीमा मित्तल , महिला अग्रवाल समाज अध्यक्षा अनीता अग्रवाल के साथ मनीष अग्रवाल रायपुर वाले युवा समाज अध्यक्ष गौरव ( मोनू ) अग्रवाल , उपाध्यक्ष गौरव जिंदल , महामंत्री केतन मित्तल , कोषाध्यक्ष दिवांशु गोयल के साथ युवा कार्यकर्ता पकंज बाघोली सहित युवा साथी उपस्थित रहे
उद्घाटन मैच चैंपियंस क्रिकेट क्लब एवं आकाश क्रिकेट क्लब के बीच रहा समाचार लिखे जाने तक मैच जारी था
प्रतियोगिता में अग्रवाल समाज समिति की नीमकाथाना की कुल 13 टीमों ने प्रतिस्पर्धा में भाग ले रही है फाइनल 17 सितंबर 2024 मंगलवार को सांय रॉयल पैलेस में ही खेला जाएगा