जिला कलेक्टर ने दिए यह आदेश,सभी विभाग जिला स्तरीय जनसुनवाई व रात्री चौपाल में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर गुणवता पूर्ण निस्तारण करे: जिला कलक्टर
नीमकाथाना, 23 सितम्बर। जिला कलक्टर शरद मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलक्टर शरद मेहरा ने कहा कि जिले में स्वच्छता पखवाडे के तहत विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित हो रही है। अतः नगर परिषद् नीमकाथाना शहर के सभी वार्डों में ब्लैक स्पॉटों की पहचान कर सफाई का कार्य करवाय व वार्ड वासियों को भी सफाई के प्रति जागरुक करे। लोगों को समझाए की सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना करे। यदि कोई गंदगी करता हुआ पाया जाये तो उस पर जुर्माना लगाए । तथा खेतडी मोड चौराहे का सौन्दरीय करण करने व रेड लाइट लगाने के निर्देश दिए इस पर नगर परिषद् आयुक्त ने कहा की रेड लाइट लगाने के टेण्डर हो चुके है जल्द ही चौराहे पर रेड लाइट लगवा दी जायेेगी।
पीडब्ल्यूडी के द्वारा सड़कों के मरम्मत का कार्य चालु नहीं किये जाने पर निर्देश दिए की जल्द ही मरम्मत का कार्य शुरु करवायें इस पर अधिकारी ने बताया की सभी प्रकार के वर्क ऑडर जारी हो चुके है बारिश की बजह से कार्य रुके हुए थे इसी सप्ताह में मरम्मत कार्य चालु कर दिए जाएगें। विद्युत विभाग को निर्देश दिए की अनावश्यक बिजली कटौती नहीं करे लाईनों के मेंटेनेंस के कार्य हेतु कटौती करनी पडे तो निश्चित समय तय कर ही कार्य करे दीपावली से पहले सभी लाईनों, ट्रांसफार्मरों व डीपी आदि का लोड चैक कर ले अधिक लोड के कारण किसी को बदलना है तो उनकों बदलने का कार्य अभी से ही शुरु करे। ओवर लोड की वजह से अनावश्यक कट व फाल्ट से बचने के लिए पहले से ही तैयारी रखे। जिस से दीपावली पर लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पडे। विद्युत लाईनों के आस पास पेडों की टहनियों को कटवाने का कार्य करे जिस से अनावश्यक फाल्ट व हादसों से बचा जा सके।
चिकित्सा विभाग की ओपीडी बढने तथा वायरल व मलेरिया के रोगियों की बढती संख्या को देखकर चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए की शहरों में नगर परिषद् व नगरपालिकाओं तथा गांवों में ग्राम पंचायतों के माध्यम से पानी भराव वाले स्थानों पर पानी निकासी की व्यवस्था करे तथा फॉगिंग का कार्य करवाये जिस से मौसमी बीमारियों से बचा जा सके। खनन विभाग ऑवर लोड वहानों के खिलाफ कार्यवाही जारी रखने व अवैध खनन की जानकरी पटवारी द्वारा नही दिए जाने पर सम्बधित पटवारी के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। हैवी ब्लास्टिग के कारण पृथमपुरी में मंदिर की दिवारो मे दरार आने की शिकायत पर खनन विभाग के एमई को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए।
रसद विभाग को अभियान के तहत घरेलू सिलेण्डर के व्यावसायिक दुरूपयोग की रोकथाम के लिए सम्पूर्ण जिले में औचक निरीक्षण कर कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी विभागों को निर्देश दिए की जिला स्तरीय जनसुनवाई, रात्री चौपाल में प्राप्त शिकायतों व संपर्क पोर्टल पर प्राप्त परिवादों को प्राथमिकता के साथ गुणवता पूर्ण व तुरन्त निस्तारण करें इनमें डिस्पोजल समय घटाए और परिवादियों को सही जानकारी देकर संतुष्टि प्रतिशत को बढा़ए।
कलक्टर मेहरा ने सभी विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि संभागीय आयुक्त ने सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए कहा था की सफाई से मेरा मतलब दिवाली वाली सफाई से हैै, जिस प्रकारा दिवाली पर हम सब अपने घरों में सफाई करते है तो घर का हर सामान साफ करते है। वैसे ही आप सब ऑफिस मेें भी घर की तरह हर सामान की सफाई करे । संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार समस्त कार्यालयों में साफ-सफाई करवाते हुए सकारात्मक वातावरण का निर्माण करे जिस से स्वच्छ कार्य स्थल से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है। सभी अधिकारी इसे गंभीरता से लें एवं अपने अधिनस्त कार्मिको को भी इस के लिए प्रेरित करे तथा शनिवार व रविवार को अपने-अपने कार्यालयों को खोलकर स्वच्छ बनाने का लक्ष्य पूर्ण करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, नीमकाथाना एसडीएम अमिता मान, एसडीएम मोनिका सामोर, नगर परिषद आयुक्त सुरेश मीना, सीएमएचओ विनय गहलोत, पीएमओ कमल सिंह शेखावत,, बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री शीश राम, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकरा राम, पशुपालन विभाग के उप निदेशक डॉ. रणजीत मेहरानिया, आयुष विभाग के डॉ. प्रदीप शर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक संजय कुमार चेतानी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। @newsnktoffical #newsnkt2M #newsneemkathana