गुढ़ा पब्लिक स्कूल में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) का हुआ आरंभ NEWSNKT.COM

गुढ़ा पब्लिक स्कूल में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) का हुआ आरंभ


गुढ़ा पब्लिक स्कूल में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) का हुआ आरंभ

 दिनांक 08.02.2025 नीम का थाना क्षेत्र में स्थित गुढ़ा पब्लिक स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) का आरंभ हुआ। इस अवसर पर हेमंत जानू (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक अधिकारी, नीम का थाना) विनीता यादव (अतिरिक्त मुख्य न्यायिक अधिकारी, नीम का थाना) अजीत पूनिया (प्रोफेसर, बीकानेर टेक्निकल यूनिवर्सिटी) आदि मुख्य अतिथि रहे। गुढ़ा एजुकेशन हब के चेयरमेन संपत बेनीवाल, निदेशक के. सत्येंद्र, प्रधानाचार्य पी.के. भाटी, विद्यालय प्रबंधक अजय घायल आदि ने फूलों के गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों का स्वागत किया। उपस्थित अतिथियों ने अपने कर कमलों से फीता काटकर विद्यालय में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी)का उद्घाटन किया। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमेन बेनीवाल ने अपने उद्बोधन ने कहा कि नीमकाथाना क्षेत्र के बच्चों का शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास भी हो सके और जीवन में सफल हो सके इसी सकारात्मक सोच के साथ विद्यालय में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) की शुरुआत की है।
गुढ़ा पब्लिक स्कूल में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) का हुआ आरंभ

गुढ़ा पब्लिक स्कूल में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) का हुआ आरंभ

 अतिरिक्त मुख्य न्यायिक अधिकारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक विकास हेतु विद्यार्थियों को खेलों में भी भाग लेना चाहिए। क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता का मंत्र देते हुए कठिन परिश्रम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है अतः विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सदैव परिश्रम करना चाहिए। इसी क्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक अधिकारी यादव ने बताया कि विद्यार्थी हॉर्स राइडिंग सीख कर देश और दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं।
 प्रोफेसर पूनिया ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं है किंतु उसे लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए त्याग एवं तपस्या की आवश्यकता है। क्योंकि त्याग और तपस्या के बिना जीवन में कुछ भी संभव नहीं है। विद्यालय के निदेशक के.सत्येंद्र ने हॉर्स राइडिंग का महत्त्व बताते हुए कहा कि टेंट पेगिंग, शो जंपिंग ड्रेसेज, वॉल्टिंग,पोलो, रोडियो आदि हॉर्स राइडिंग से जुड़े हुए खेल हैं। हॉर्स राइडिंग के माध्यम से विद्यार्थी खेल जगत में अपनी अलग पहचान बना सकते हैं।उन्होंने विद्यालय में इस नई शुरुआत के लिए सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी ।
गुढ़ा पब्लिक स्कूल में हॉर्स राइडिंग (घुड़सवारी) का हुआ आरंभ


 इस मौके पर विद्यार्थियों ने घोड़ों पर सवार होकर हॉर्स राइडिंग का लुत्फ़ उठाया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, कॉर्डिनेटर व अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
25% OFF
Product One
Product One
Code: P001
₹75 ₹100
Add to Cart
Demo
30% OFF
Product Two
Product Two
Code: P002
₹70 ₹100
Add to Cart
Demo
15% OFF
Product Three
Product Three
Code: P003
₹85 ₹100
Add to Cart
Demo

Checkout