मारवाड़ शूरवीरों की भूमि - बांदीकुई विधायक

 - बांदीकुई विधायक ने कि भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सुनी समस्या

- - भाजपा के दिग्गज नेता कानसिंह इंदा ने किया स्वागत 

रायपुर ब्यावर। दौसा जिले के बांदीकुई से भाजपा विधायक भागचन्द टाकड़ा ने बर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मारवाड़ शूरवीरों की भूमि है। यहां के शूरवीरों ने समय-समय पर अपना शौर्य व बलिदान का परिचय देते हुए देश की रक्षा की है। मारवाड़ की भूमि सदैव ही पूजनीय रही है। मारवाड़ के योद्धाओं ने अपने शौर्य का परचप लहराते हुए कई युद्ध में विजय पताका लहराया है।  यहां की वीरभूमि को मैं बारंबार प्रणाम करता हूं।


टाकड़ा अपने पुराने मित्र से मिलकर हुए भाव विभोर...

 टाकड़ा अपने पुराने मित्र  व दिग्गज भाजपा नेता कानसिंह इंदा के निवास स्थान आत्मीय मुलाकात कर भावविभोर हो गए। लंबे समय के बाद अपने मित्र से मिलकर लंबी चर्चा की।
बांदीकुई विधायक ने अपने संघर्ष के दिनों से लेकर विधायक बनने तक के सफर को याद करते हुए उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रेरणास्पद सम्बोधन प्रदान किया। इस मौके पर भजन लाल सरकार के कार्यों का बहुमान किया। साथ ही राजस्थान के जन जन की इच्छा आकांक्षा पर खरा उतरने का भरोसा दिया। विधायक भागचन्द ने ग्राम बर में सैनी समाज के प्रबुद्धजनों के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं से बातचीत कर कदम कदम पर मिलकर साथ चलने का भरोसा दिलाया।भाजपा नेता कानसिंह इंदा ने अपने मित्र विधायक का माला ओर साफा पहना कर मारवाड़ी परंपरा के अनुसार बहुमान किया।

सैनी समाज समाज ने किया बांदीकुई विधायक का स्वागत...

शिवसेना के रतनलाल बागड़ी, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुलाब सांखला, मदन लाल भाटी, वार्ड पंच राजू लाल भाटी, पूर्व उपसरपंच सुखराम माली, राजू लाल दगदी, शंकर लाल बागड़ी, महेंद्र गोयल, मांगीलाल बागड़ी, किशोर बागड़ी, रामलाल झालरा, कालूराम, डूंगर राम बागड़ी, देवेंद्र चौहान, बर भाजयुमो अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह सेठी, एडवोकेट मुकेश गुर्जर, शंकर लाल नायक सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया...।

Post a Comment

Previous Post Next Post
1 / 5
2 / 5
3 / 5
4 / 5
5 / 5