राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का किया स्वागत 

राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का किया स्वागत 

श्रीमाधोपुर :- 
राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत अपने जन्मदिन के अवसर पर आज खाटूश्यामजी पधारे। रींगस भैरुजी मोड़ पर राष्ट्रीय करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष (नीमकाथाना) भगत सिंह शेखावत के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का स्वागत किया गया। भगत सिंह मऊ, महावीर सिंह शेखावत (समाजसेवी) व उनकी टीम में मऊ, जालपाली, मेहरोली, रींगस के राजपूत समाज के लोगो द्वारा जगह जगह स्वागत किया। भगत सिंह मऊ, महावीर सिंह शेखावत (समाजसेवी) द्वारा साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत के साथ राष्ट्रीय संरक्षक त्रिलोक सिंह सानिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामसिंह सुदरासन, मक्खन लाल नायक (सेवक बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान), राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नरेंद्र सिंह राठौड़, सलाहकार सदस्य कुशल सिंह राठौड़, राजस्थान प्रदेश उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह कुमास, नीमकाथाना अध्यक्ष कल्याण सिंह गणेश्वर का भी माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर टीम में बजरंग सिंह, जयपाल सिंह, बलवंत सिंह, विरेन्द्र सिंह, युवराज सिंह, बबलू सिंह, सुरज्ञान सिंह, महेंद्र सिंह व अन्य समाज के लोग मौजूद थे।  राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव सिंह शेखावत का ने समाज की एकता पर जोर दिया। भविष्य में समाजहित के लिए रणनीति बनाने पर जोर दिया।

भुदोली मे 2 दिन पहले बनाया मंदिर को निशाना अब बनाया हवेली को निशाना 
भुदोली मे रात्रि को चोरो ने पांच कमरों के ताले तोड़े, कमरो मे रखा सामान बिखरा पड़ा मिला

ग्रामीणों ने सुबह देखा तो मकान मालिक व पुलिस को दी चोरी की सूचना 
नीमकाथाना । भुदोली मे शुक्रवार की रात्रि को एक मकान के अंदर पांच कमरों के ताले तोड़कर सामान चुराया। सुबह जब ग्रामीणों को पता चला तो वहां पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हुई। इसकी सूचना सरपंच दिनेश कुमार को दी गई। सरपंच ने मौके पर पहुंचकर मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। जानकारी के अनुसार भुदोली कस्बे के वार्ड नंबर 4 में स्थित केदारनाथ अग्रवाल की हवेली मे शुक्रवार की रात्रि को अज्ञात चोरो द्वारा हवेली के अंदर बने पांच कमरों के ताले तोड़े गए। कमरो के अंदर ताले तोड़कर उसमें रखा सामान चुरा कर ले गई। सुबह ग्रामीण जब अंदर गए तो कमरो के अंदर रखी अलमारी के ताले टूटे हुए मिले और उसमें रखा सामान बिखरा हुआ वहां पर पड़ा था। धीरे-धीरे ग्रामीणों की वहां पर भीड़ इकट्ठा होने लग गई सरपंच दिनेश कुमार भी मौके पर पहुंचे सरपंच ने इसकी सूचना मकान मालिक व सदर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इस हवेली में क्या सामान चोरी हुआ है उसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। क्योंकि इस मकान का मालिक जोधपुर रहता है। जोधपुर से आने के बाद ही क्या सामान चुराया गया है उसका खुलासा हो पाएगा। 29 जुलाई को बस स्टैंड पर स्थित गणेश जी महाराज के मंदिर में दान पत्र के अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़कर उसमें रखा दान चुराया गया। दोनों चोरियों को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है की तीन दिन में दो चोरियां हो गई है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से कस्बे में ग्रस्त बढ़ाने की मांग की है।

सीकर परिवार सामाजिक संस्था ने नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया 

सीकर।परिवार सामाजिक संस्था ने नेत्र चिकित्सा शिविर में सीकर सांसद अमराराम मुख्य अतिथि के रूप शामिल रहे। सीकर परिवार सामाजिक संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश निठारवाल ने बताया कि संस्था के द्वारा ये शिविर आमराराम के सांसद बनने पर संस्था के सदस्यों द्वारा नेत्र चिकित्सा कार्यक्रम राजौरी गार्डन दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें सांसद ने अपने हाथों से फीता काटकर व पुष्प चढ़ा कर उदघाटन किया। इस अवसर पर  सीकर परिवार सामाजिक संस्था के सदस्यों ने सांसद को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और सांसद ने सीकर परिवार का आभार व्यक्त किया और बताया कि आज मुझे बहुत खुशी हुई कि दिल्ली में भी मेरा पूरा सीकर परिवार बसा हुआ है और आगे भी आपके प्रोग्राम में आता रहूंगा इस अवसर पर सीकर परिवार सामाजिक संस्था दिल्ली पुलिस के हजारी लाल बिजारणिया, सागर घासल, हनुमान, नरपत सिंह सहित सेंकड़ों उपस्थित थे।

जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने नवलगढ़ ब्लॉक की स्कूलों का किया निरीक्षण


कम नामांकन वाली प्राथमिक स्कूलों को सख्त निर्देश, नामांकन बढ़ाओ नहीं तो कार्यवाहीं के लिए रहो तैयार 

झुंझुनूं(अतुल अग्रवाल) जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने शुक्रवार को नवलगढ़ ब्लॉक की सरकारी स्कूलों का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीचड़ो की ढाणी नवलड़ी, गोगाणा जोहड़ मैणास व सिरस जोहड़ बुगाला में नामांकन व शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 
राजकीय प्राथमिक विद्यालय खीचड़ो की ढाणी, ग्राम पंचायत नवलडी़ में निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं पर कलेक्टर ने सीबीईओ अशोक कुमार शर्मा व स्कूल प्रशासन को सख्त हिदायत देते हुए स्कूल परिसर की झाड़ियां को हटाकर साफ सफाई करने के निर्देश दिए ।  
इस दौरान जिला कलेक्टर ने नामांकन बढ़ाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी ली व सर्वे रजिस्टर्ड की जांच की। स्कूल में दो अध्यापिकाएं कार्यरत हैं वहीं दो बच्चों का नामांकन पाया गया जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आसपास के क्षेत्र में सर्वे कर नामांकन बढ़ाया जाए । 
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोगाणा जोहड़, मैणास में निरीक्षण में पाया गया कि एक शिक्षक पदस्थापित है वही दो ही बच्चों का नामांकन है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिरस जोहड़ बुगाला में पांच अध्यापक पदस्थापित है व तीन बच्चों का नामांकन है जिस पर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि घर-घर जाकर सर्वे कर नामांकन बढ़ाएं । इस दौरान उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए की जिन विद्यालयों में कम नामांकन है उनके अध्यापकों को पास की अन्य स्कूल में लगाया जाकर शिक्षण कार्य करवाए । उन्होंने राजकीय विद्यालयों के बच्चों का शैक्षणिक स्तर निजी स्कूलों से भी बेहतर करने के निर्देश दिए । इस दौरान शिक्षा विभाग की संयुक्त निदेशक अनुसूईया, जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक मनोज ढाका, महिला व बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बृजेंद्र राठौड़, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नवलगढ़ अशोक कुमार शर्मा, एसीबीईओ महेंद्र कुमार सैनी मौजूद रहे।


Next Post
No Comment
Add Comment
comment url
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
25% OFF
Product One
Product One
Code: P001
₹75 ₹100
Add to Cart
Demo
30% OFF
Product Two
Product Two
Code: P002
₹70 ₹100
Add to Cart
Demo
15% OFF
Product Three
Product Three
Code: P003
₹85 ₹100
Add to Cart
Demo

Checkout