250 फीट गहरे कुएं से आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की कॉस्टेबल ने बचाई जान

250 फीट गहरे कुएं से आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की कॉस्टेबल ने बचाई जान

250 फीट गहरे कुएं से आत्महत्या का प्रयास करने वाले युवक की कॉस्टेबल ने बचाई जान

 कुएं में उतरकर सकुशल बाहर निकालने पर एसपी शरद चौधरी ने किया सम्मानित

झुंझुनूं(अतुल अग्रवाल) बगड़ थाने पर सूचना मिली कि एक लड़का खेत में बने 250 फिट गहरे कुएं में लटका हुआ है जो आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है, उक्त सूचना पर थानाधिकारी हेमराज मीणा ने पुलिस टीम मुताबिक सूचना के तुरंत घटनास्थल भडौन्दा खुर्द गांव पहुंचे। जहां पर एक लड़का कुएं में पाईप के सहारे नीचे इंगल पर खड़ा हुआ था। कुएं की गहराई 250 फिट थी। उक्त युवक आत्महत्या करने के लिये प्रयासरत था। जिसको पुलिस थाना बगड़ टीम ने तत्परता दिखाते हुए काफी देर समझाईश की व रामस्वरूप कानि पुलिस थाना बगड़ व ईश्वर पूनियां पुत्र नागरमल निवासी भडौन्दा खुर्द थाना बगड़ ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिस थाना बगड़ टीम के सहयोग से उक्त 250 फीट गहरे कुएं में स्वयं उतरकर सकुशल बाहर निकालकर युवक की जान बचाई। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी द्वारा रामस्वरूप कानि पुलिस थाना बगड़ व ईश्वर पूनियां निवासी भडौन्दा खुर्द एवं पुलिस थाना बगड़ टीम को एसपी कार्यालय में सम्मानित किया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post
1 / 5
2 / 5
3 / 5
4 / 5
5 / 5