खाटू श्याम जी सदर थाना ने जानलेवा हमले में वांटेड आरोपीयो को किया गिरफ्तार
खाटूश्यामजी । थाना प्रभारी कैलाश चंद यादव ने बताया कि 29.3.2025 को परिवादी जयवीर पुत्र देबूराम जाति जाट निवासी ढाणी हरितवालो तन गोवटी ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि रात्री 9.40 पर मैं, जयवीर व सुवालाल पलसाना से आ रहे थे गोवटी शराब के ठेके के पास रामनिवास , राजपाल , हेतराम बिजारनिया नि. टीबा की ढाणी, विकाश मीणा नि. गोरधनपुरा, नरेश चौधरी नि. पलसाना, शंकर लाल नि. पलसाना, जितेन्द्र शेखावत नि. पलसाना सब ने मेरे उपर अटेक कर मारपीट की व मेरे साथ सुवालाल था उसके साथ में मारपीट की ओर मेरी गाडी भी तोड दी। प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान रघुनाथ प्रसाद सउनि के जिम्में किया गया और टीम घटित की गई और नामजदआरोपीगण रामनिवास नेहरा व हेतराम बिजारणिया को दबिश दी जाकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। सहयोगी टीम में इन्द्राज कानि नं 834(विशेष भूमिका), रोहिताश्व कुमार कानि. नं. 1514 उपस्थित रहे।